जामताड़ा, अक्टूबर 11 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में दीपावली के अवसर पर पाठ्य सहगामी गतिविधियों के तहत विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें दीया में रंग भरो, कोलाज निर्माण, ग्रीटिंग कार्ड निर्माण तथा रंगोली निर्माण प्रतियोगिताएं शामिल थीं। एलकेजी वर्ग में 'दीया पर कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में एकांश कुमार ने प्रथम, लक्ष्मी कुमारी ने द्वितीय और आदित्या कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यूकेजी वर्ग में 'दीया पर रंग भरो प्रतियोगिता में अनिमेष राय प्रथम, प्रणव कुमार द्वितीय एवं अभिनंदन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा पहली एवं दूसरी में माही शर्मा प्रथम, साहिल आलम द्वितीय तथा इरशाद अंसारी तृतीय स्थान पर रहीं। तीसरी एवं चौथी कक्षा की 'ग्रीटिंग कार्ड निर्माण प्रतियोगिता में श्रेष्ठा राय प्रथम, आद्या...