गुमला, अगस्त 14 -- गुमला। डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से कक्षा द्वितीय तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. रमाकांत साहू ने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमें सिखाता है कि संघर्ष हर किसी के जीवन का हिस्सा है, यहां तक कि भगवान भी सांसारिक चुनौतियों से अछूते नहीं रहे। उन्होंने हर परिस्थिति को स्वीकार कर उसे जीता। जब नन्हे बच्चों ने श्रीकृष्ण की जीवनी का जीवंत मंचन किया तो सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। राधा और कृष्ण के वेश में सजे बच्चों का रूप अत्यंत मनोहारी प्रतीत हो रहा था, मानो साक्षात भगवान पृथ्वी पर आ गए हों। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...