गढ़वा, मई 4 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। शनिवार को स्थानीय डीएवी स्कूल में सीसीए के अंतर्गत कक्षा एलकेजी से टू तक के बच्चों को चार ग्रुप में बांटकर ग्रुप क्विज प्रतियोगिता कराया गया। प्रतियोगिता में ग्रुप ए की पृषा पटेल, पृषा सिंह, हर्षिता कुमारी, नित्या गुप्ता, कौशल किशोर, मिस्टी कुमारी सान्या दुबे विजेता बनी। क्विज प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिक रंजना वर्मा, शशिबाला कुमारी, रश्मि सिंह, अदिति जायसवाल और प्रियंका कुमारी रही। वहीं कक्षा 3 से 7 तक के बच्चों का ग्रुप डांस प्रतियोगिता कराया गया। ग्रुप डांस प्रतियोगिता में कक्षा 4 की वैष्णवी के ग्रुप को प्रथम स्थान, कक्षा 6 की वंशिका के ग्रुप को द्वितीय स्थान कक्षा 5 की रितिका व आराधना के समूह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । डांस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में संगीत...