अलीगढ़, फरवरी 15 -- फोटो.. -डीएवी कालेज के मैदान पर हरिगढ़ वार्ष्णेय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित किया गया मैच अलीगढ़, संवाद। हरिगढ़ वार्ष्णेय क्रिकेट क्लब की ओर से शनिवार को डीएवी कालेज के मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें चौथे व पांचवे मुकाबले में फाइटर्स व गोरखास विजयी रहे। डीएवी ग्राउंड पर चल रहे एचवीसीसी सुपर सिक्स का चौथा व पांचवा मैच खेला गया। मैच का शुभारंभ अमित बालाजी, मैच रेफरी सुमित एडमिन, रूपम गुप्ता ने टॉस करवा कर किया। पहला मैच गोरखास व सोल्जर्स के बीच खेला गया। गोरखास के कप्तान प्रिनाल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरखास ने 2 विकेट खोकर 97 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा। गोरखास की तरफ से कप्तान प्रिनाल ने 31 रन एवं मयन ने 32 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोल्ज...