धनबाद, अगस्त 15 -- कतरास, प्रतिनिधि। डीएवी महिला कॉलेज रानी बाजार में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन गुरूवार को हो गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्या सुषमा रानी चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने छात्राओं से एक दूसरे के प्रति स्नेह के साथ सहयोग करने की अपील की। समापन सत्र में डॉ अमित कुमार राय, डॉ प्रो. केके सिंह ने छात्राओं से अपने से जूनियर के प्रति गलत व्यवहार नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जो आज जूनियर है, वह कल सीनियर की भूमिका में होगी। आप जूनियर के साथ स्नेह रखें, ताकि वे आपके सहयोग से आगे बढ़ सकें और यह परंपरा बन जाएं। उन्होंने कहा कि अगर सीनियर जूनियर के साथ भेदभाव और गलत व्यवहार करेंगे तो वह मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ना का शिकार होकर डिप्रेशन में चले जाएगे। इससे कॉलेज में शिक्षण कार्य प्रभा...