रामगढ़, अगस्त 9 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल भुइयांडीह में शुक्रवार को रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं ने मंत्रोच्चारण के साथ तिलक लगाकर भाइयों को राखी बांध मुंह मीठा किया। सभी बहनों ने अपने छोटे-छोटे भाइयों की कलाई पर रंग-बिरंगी राखी बांधी। तो वहीं भाइयों ने बहनों को रक्षा का वचन दिया, साथ ही प्यार भरा कई उपहार दिए। बच्चों ने स्कूल प्राचार्य एसएस कर को भी राखी बांधी और उनकी उपस्थिति में रंग-बिरंगे सुंदर परिधानों में आकर रक्षाबंधन से संबंधित गीत और कई मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम से पहले शिक्षिकाओं ने बच्चों को भाई-बहन के इस पावन पर्व के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वरिष्ठ शिक्षिक...