रामगढ़, जुलाई 28 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल भुइयांडीह में आयोजित दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। कराटे, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, वुसु तथा जूडो जैसी पांच प्रमुख प्रतियोगिताओं में भाग लेने आए डीएवी भुइयांडीह के साथ ललपनिया, कथारा, तेनुघाट, आरा कुजू, भंडारीदह और ढोरी इन सात डीएवी स्कूलों के बीच कड़ी टक्कर के बाद डीएवी भुइयांडीह ने अपना परचम लहराया। ताइक्वांडो में ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब डीएवी भुइयांडीह ने जीता। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ जीएन खान प्राचार्य डीएवी कथारा सह एआरओ सह क्लस्टर हेड क्लस्टर-5 डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन-आई और डीएवी तेनुघाट की प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने सभी विजेता दलों और डीएवी भुइयांडीह के प्राचार्य सर्वेंदु कर ने खिलाड़ियों को मेडल एवं...