रांची, जुलाई 12 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल बुढ़मू में तीन दिनी शिविर स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण दिया गया। गुरुवार से शनिवार तक चले तीन दिनी शिविर में आउटडोर कौशल विकास के अंतर्गत टेंट पिचिंग, अग्नि सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा, कैंपिंग तकनीक, अनुशासन का प्रशिक्षण राज्य प्रशिक्षक-सुभाष कुमार महतो द्वारा दिए गए। समापन समारोह में हिन्दुस्तान स्काउट एंड ग्राइड की राज्य सचिव शांति कुमारी ने कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने का एक तरीका है जो उन्हें बेहतर बनाता है। झारखंड स्काउट एंड गाइड एसोसिएशन की उपाध्यक्ष सिस्टर एल्कसिया बेक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह के मुख्य अतिथि स्मृति सिंह, स्कूल के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, सचिव कुमार अमित ने भी अपने विचार रखे। स्काउटिंग बच्चों में आत्मविश्वास, आत्मसम्मान का निर्माण तथा अच्छा नागरिक बनन...