पटना, अक्टूबर 13 -- डीएवी पब्लिक स्कूल बीएसईबी में सोमवार को विकसित भारत बिल्डथॉन कार्यक्रम में बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, सृजनशीलता और डिजिटल सशक्तीकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। विद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थियों ने अपने मेंटर शिक्षकों के मार्गदर्शन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसमें बच्चों ने आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी आदि विषयों पर रचनात्मक विचार प्रस्तुत किये। विद्यार्थियों ने विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए विभिन्न विचार प्रस्तुत किए और तकनीकी ज्ञान से जुड़ी कई बातें सीखीं। प्राचार्य एसी झा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों की रचनात्मक सोच को बढ़ाता है, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में भी अग्रसर करता है।

हिंदी हिन्...