जमशेदपुर, अगस्त 1 -- डीएवी बिष्टुपुर मॉडल यूनाइटेड नेशंस (डीबीएमयूएन) का 11वां संस्करण शुक्रवार को डीएवी बिष्टुपुर में आयोजित किया गया। इस इंटर स्कूल कार्यक्रम में शहर भर के स्कूलों और डीएवी पब्लिक स्कूल, झारखंड जोन-ई के विभिन्न स्कूलों के 350 युवा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। दो दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य परिसर को अंतर्राष्ट्रीय संवाद के केंद्र में बदलना है, जहां छात्र विश्व नेताओं के स्थान पर वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए कदम रखेंगे।स्कूल की परंपरा के अनुसार, कार्यक्रम की शुरुआत डीएवी गान से हुई। औपचारिक दीप प्रज्ज्वलन प्रज्ञा सिंह (एआरओ डीएवी पब्लिक स्कूल, झारखंड जोन-ई) ने किया। उन्होंने बताया कि यह युवा मस्तिष्कों को कूटनीति में संलग्न होने, आलोचनात्मक सोच विकसित करने और संरचित बहस के माध्यम से वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने...