देवघर, नवम्बर 22 -- चितरा,प्रतिनिधि। एस पी माइंस चितरा कोलियरी के अधीनस्थ संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल में पिछले चार माह से बंद बस सेवा चालू कराने की दिशा में पहल करते हुए पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने ईसीएल गेस्ट हाउस में कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक ताराकांत मिश्रा, डीएवी प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र तिवारी एवं बस ऑनर के साथ बैठक किया। इस दौरान बस संचालन के लिए ईसीएल द्वारा निकाली गई नई निविदा में सेवा शर्तों के साथ बस किराया पर पुनर्विचार करते हुए किराया बढ़ाने की मांग सभी बस ऑनर ने की। इस संबंध में पूर्व मंत्री ने स्थानीय कोलियरी महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक से वार्ता के बाद उन्होंने ईसीएल मुख्यालय निदेशक (कार्मिक) के समक्ष मोबाइल के माध्यम संबंधित समस्या से अवगत कराते हुए आवश्यक पहल की मांग की। मौके पर पूर...