धनबाद, दिसम्बर 13 -- बरोरा, प्रतिनिधि। डीएवी बरोरा में शुक्रवार को जिला मुख्यालय धनबाद से आए प्रशिक्षक लोचन कुमार महतो के निर्देशन में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवमी व दशमी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा तंबाकू के उपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और तंबाकू उत्पादों के उपयोग को नियंत्रित करने के लिए शुरू किया गया है। कार्यक्रम के पश्चात छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नंदिनी वर्मन प्रथम, सोनी कुमारी द्वितीय व अमन कुमार दास तृतीय विजेता बनें। सभी विजयी प्रतिभागियों को स्कूल के प्रभारी प्राचार्य आशीष कुमार सिंह के हाथों पुरस्कृत...