धनबाद, दिसम्बर 21 -- बरोरा, प्रतिनिधि। डीएवी बरोरा में शनिवार को अंग्रेजी कविता वाचन प्रतियोगिता हुई। इसमें एलकेजी से पांचवीं कक्षा तक की छात्राओं ने भाग लिया। निर्णायक मंडली के सदस्यों में अंग्रेजी विभाग के वरीय शिक्षक प्रणय चटर्जी तथा अर्थशास्त्र की शिक्षिका कल्पना कुमारी थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नविस्ता परवीन ने की। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर शरद श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि अंग्रेजी कविता वाचन से उच्चारण और प्रवाह में सुधार व आत्मविश्वास में वृद्धि तथा सार्वजनिक कौशल का विकास होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...