रांची, जनवरी 30 -- रांची। डीएवी बरियातू में गुरुवार को स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेडिका अस्पताल के डॉ रोहित कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) की जानकारी दी गई। बताया गया कि सीपीआर एक तरह की प्राथमिक चिकित्सा है जिसे आपातकालीन स्थिति में तब दिया जाता है जब किसी व्यक्ति की दिल की धड़कन अचानक बंद हो जाती है। प्राचार्य डॉ तापस घोष ने बताया कि विद्यालय नियमित रूप से स्वास्थ्य सजगता संबंधी कार्यक्रम आयोजित करता रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...