रांची, मई 13 -- रांची। डीएवी बरियातू के विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। दसवीं में विद्यालय के 263 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें सभी उतीर्ण हुए। 54 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं, 12वीं में विज्ञान संकाय में 200, वाणिज्य संकाय में 89 विद्यार्थी शामिल हुए। सभी उतीर्ण हुए। साइंस और कॉमर्स में 30 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। विज्ञान संकाय के टॉप तीन उम्मीया फतिमा - 97.4 फीसदी सुभम किशोर सिन्हा- 95.6 फीसदी ऋषभ तिवारी - 94.6 फीसदी कॉमर्स संकाय के टॉप तीन: सृष्टि चौहान - 96.4 फीसदी हंशिक कुमारी- 95.6 फीसदी स्नेहा सेनगुप्ता- 95.6 फीसदी दीपिका कश्यप- 93.2 फीसदी ऑर्ट्स संकाय के टॉप तीन आकांक्षा प्रियम - 94.4 देवषी प्रसाद - 94.4 पिहू सिन्हा - 93.4 रितिका...