रामगढ़, जुलाई 1 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। डीएवी बरकाकाना में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान इतिहास की शिक्षिका वीणा सिंह को भाव भिनी विदाई दी गई। संचालन एसके. चौधरी ने कुशलतापूर्वक किया। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने मंच पर आकर वीणा सिंह के साथ अपने शिक्षण काल के अनुभव साझा किए और उनके अनुशासन, ज्ञान, समर्पण एवं विद्यार्थियों के प्रति प्रेमभाव की सराहना की। उन्होंने बताया कि वीणा मैम न केवल एक उत्कृष्ट शिक्षिका रहीं, बल्कि विद्यालय परिवार की प्रेरणास्रोत भी थीं। विद्यालय के प्राचार्य मो मुस्तफा मजीद ने उन्हें भावी जीवन के लिए शुभकामना दिया। कार्यक्रम के अंत में सिंह को स्मृति-चिन्ह, उपहार एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...