धनबाद, अप्रैल 19 -- जोडापोखर। डीएवीं स्कूल बनियाहीर में महत्मा हंसराज का जन्म दिवस शनिवार को बडे ही उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक देवेंद्र कुमार पाणिनि ने महात्मा हंसराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी स्नेहाजलि अर्पित की। इसके बाद हवन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। हवन कार्यक्रम मे उपस्थित सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं उपस्थित रही। इस अवसर पर शिक्षक -शिक्षिकाओं और छात्रों को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ शिक्षक देवेंद्र कुमार पाणिनि ने कहा कि हमें महात्मा जी के जीवन से सीख लेते हुए निष्काम भाव से अपने कर्तव्य को समर्पण भाव से करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...