धनबाद, जून 25 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। धनबाद जिले में आयोजित स्वर्गीय शिवरानी कपूर अंतर विद्यालय बॉलीबाल प्रतियोगिता में डीएवी बनियाहीर के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। यहां की टीम उपविजेता बनी है। खेल प्रशिक्षक असीम प्रियदर्शी और अरूंधती मिश्रा के कुशल निर्देशन और प्रशिक्षण का परिणाम था कि छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। मंगलवार को प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में प्राचार्य एज़ाज अहमद ने प्रतियोगी टीम के खिलाड़ियों को पदक पहना कर सम्मानित किया। साथ ही प्राचार्य ने प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले छात्रों का उत्साह वर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...