रांची, मई 18 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र स्थित बचरा डीएवी स्कूल ने अपने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर, बचरा डीएवी के दो छात्रों, अमृतांशु आर्य और सृष्टि केसरी, का सीसीएल की प्रतिष्ठित लाल लाडली परीक्षा में चयन होने पर विशेष रूप से अभिनंदन किया गया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ रेशु चौधरी ने दोनों छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके अतिरिक्त, सीबीएसई द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले अन्य छात्र-छात्राओं को भी विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। अमृतांशु आर्य, जो विद्यालय...