देहरादून, मई 12 -- डीएवी (पीजी) कॉलेज के नव नियुक्त प्राचार्य प्रो. कौशल कुमार ने सेामवार को शिक्षा मंत्री डा. धनसिंह रावत ने यमुना कालोनी जाकर मुलाकात की। इस दौरान उनके बीच कालेज में शिक्षा, बुनियादी ढांचे और छात्रसंघ सहित तमाम मुद्दों पर बातचीत हुई। भेंट के दौरान उच्च शिक्षा क्षेत्र से जुड़े अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री ने उन्हें कर्मचारियों, शिक्षकों और छात्रों के अलावा कालेज की तमाम समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...