रांची, अगस्त 8 -- रातू, प्रतिनिधि। डीएवी प्राइड न्यू पिर्रा में शुक्रवार को रक्षाबंधन त्योहार का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने तिलक लगाकर अपने हाथों से बनाई राखी छात्रों को बांधी। राखी बांधने के बाद छात्राओं ने मिठाई भी खिलाई। राखी बंधवाकर छात्रों ने भी बहनों को उपहार दिए और रक्षा करने का वचन दिया। निदेशक मो ताज ने कहा कि रक्षासूत्र बांधने की परंपरा वर्षों पुरानी है। जब एक रानी ने मदद के लिए एक राजा को रक्षासूत्र भेजा था। राजा ने भी रक्षासूत्र पाकर पूरी सेना के साथ मदद को पहुंचा था। अब एक छोटा सा धागा नया रूप ले लिया है। रक्षाबंधन के दिन भाई अपनी बहनों से राखी बंधवाकर उनकी रक्षा का वचन देते हैं। मौके पर विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...