सीवान, मई 2 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । शहर के बीच प्राचीन यानी 1941 में में स्थापित वर्षों से बदलहाल डीएवी पीजी कॉलेज की स्थिति में सुधार की कवायद अब शुरू हो गई है। यहां भवन से लेकर शिक्षक, लैब, उपस्कर सहित अन्य संसाधनों की व्यवस्था जल्द ही जाएगी। इसको लेकर कॉलेज स्तर से लेकर जेपी विश्व विद्यालय स्तर से पहल शुरू हो गई है। पीएम उषा योजना यानी प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत डीएवी पीजी कॉलेज को पांच करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। इसमें 3 करोड़ 25 लाख की लागत से नए भवन का निर्माण किया जाएगा। साथ ही एक करोड़ 75 लाख की लागत से लैब, उपकरण सहित अन्य संसाधनों की व्यवस्था व्यवस्था की जाएगी। इससे जहां बच्चों को नया भवन मिलने से पठन-पाठन में सुविधा होगी। वहीं लैब सहित अन्य उपकरणों की व्यवस्था होने से उनकी प्रायोगिक क्षमता बढ़ेगी। बत...