सीवान, नवम्बर 6 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की ओर से शिक्षकों एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। जारी सूचना में कहा गया है कि दीपावली एवं छठ पर्व के उपरांत कई शिक्षक और कर्मचारी मुख्यालय से बाहर हैं, जबकि प्रशासनिक दृष्टि से सभी का मुख्यालय में रहना अनिवार्य है। इसको लेकर पत्र भी जारी किया गया था। इसके बावजूद कई लोग नियमित कॉलेज नहीं आ रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य ने जारी पत्र में स्पष्ट किया है कि महाविद्यालय में नियमित उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य होगा। शिक्षकों एवं कर्मचारियों को अपने निर्धारित स्थान पर उपस्थित होकर हस्ताक्षर पंजी में हस्ताक्षर करने का निर्देश दिया गया है। प्राचार्य ने यह भी कहा है कि बिना अनुमति के अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों और कर्म...