गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- गोरखपुर, निज संवाददाता डीएवी पीजी कॉलेज के पुरातन छात्रों का मिलन एवं सांस्कृतिक समारोह खजांची स्थित एक मैरेज हॉल में पुरातन छात्र परिषद की ओर से आयोजित हुआ। समारोह में डीएवी पीजी कॉलेज के शिक्षकों को छात्रों ने अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही कॉलेज के पूर्व छात्र जो विभिन्न क्षेत्रों में कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं, उन्हें भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डीएवी कॉलेज के अध्यापक डॉ. एचएन सिंह ने कहा की पुरातन छात्र सम्मेलन के माध्यम से सभी लोगों को एक मंच पर लाने का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। इस प्रकार के आयोजन सदैव होते रहने चाहिए। पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि अपने शिक्षकों को सम्मानित करने का अवसर मिल रहा है। इससे पूर्व डीएवी कॉलेज के...