मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 28 -- शहर के प्रसिद्ध महाविद्यालय डीएवी पीजी कालेज को आयोग द्वारा स्थानीय प्राचार्य मिल गया है। पिछले कई वर्षों से खाली चल रहा प्राचार्य का पद प्रो. योगेश कुमार ने संभाल लिया है। शनिवार को उन्हें मैनेजमेंट ने जिम्मेदारी सौंपी है। प्रो. योगेश कुमार पहले डीएवी पीजी कालेज में ही प्रोफेसर रह चुके हैं, जिन्होंने कालेज के अनुशासन बनाने में अपनी बड़ी जिम्मेदारी निभाई है। मुजफ्फरनगर के आर्य समाज रोड स्थित डीएवी पीजी कालेज में एक वर्ष से अधिक समय से प्राचार्य का पद खाली चल रहा था। प्राचार्य के पद पर प्रभारी के रूप में डा.गरिमा जैन को जिम्मेदारी सौंपी हुई थी। शनिवार को प्रो. योगेश कुमार को आयोग के आदेश पर प्राचार्य की जिम्मेदारी मिली है। डीएवी पीजी कालेज के प्रबंधक व प्रभारी प्राचार्या डा. गरिमा जैन ने उन्हें शनिवार को पदभार ग्...