टिहरी, नवम्बर 11 -- एचएनबी गढ़वाल विवि की अंतर महाविद्यालय पुरुष वर्ग की बास्केटबाल प्रतियोगिता का खिताब भी डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून से जीत लिया। इससे पहले महिला डीएवी की टीम ने महिला वर्ग का खिताब भी जीता था। विजेता टीम को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंगलवार को बादशाहीथौल परिसर में आयोजित अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल रोमांचक रहा। जिसमें डीएवी देहरादून ने मेजबान टिहरी परिसर को 87-76 से हराया। बताया कि विजेता और उपविजेता टीम के उत्कृष्ट खिलाड़ी अब नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में विवि का प्रतिनिधित्व करेगी। आयोजक सचिव डॉ. केसी पेटवाल ने सफल आयोजन पर सभी का आभार जताया। प्रभारी निदेशक प्रो. डीके शर्मा, राज्यांदोलनकारी डॉ. आरबी गोदियाल ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। कहा कि खेल हमें निरंतर आगे बढ़न...