टिहरी, नवम्बर 8 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय एसआरटी परिसर बादशाही थौल टिहरी में गढ़वाल विश्वविद्यालय के एक दिवसीय अंतर महाविद्यालय महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून, बिरला कैंपस श्रीनगर, राठ महाविद्यालय विद्यालय पैठाणी, एमकेपी कालेज देहरादून, एसआरटी कैंपस टिहरी तथा डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में डीएवी पीजी कालेज देहरादून चैंपियन रहा। एसआरटी परिसर निदेशक प्रोफेसर एए बौड़ाई , पूर्व निदेशक प्रोफेसर डीएस कैंतुरा, प्रो आरसी रमोला, क्रीडा परिषद के अध्यक्ष प्रो पीडी सेमल्टी, डीन शिक्षा संकाय प्रो सुनीता गोदियाल, उप अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो जेडीएस नेगी, आयोजक सचिव केसी पेटवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस प्रतियोगिता को शुभारंभ किया। प...