बोकारो, अक्टूबर 9 -- गोमिया, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग में करियर काउंसलिंग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। 12वीं के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस करियर काउंसलिंग में एलपीयू, आरकेडीएफ, आईआईएलएमयू, सेंचुरियन व एमिटी यूनिवर्सिटी के साथ साथ कुल 12 यूनिवर्सिटी के कोऑर्डिनेटर व करियर काउंसलर ने विद्यार्थियों को विशेष जानकारी प्रदान की। बताया कि विद्यार्थियों के जीवन में उचित मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक है। किस विश्व विद्यालय में दाखिला लेना है, किस स्ट्रीम में लेना है, इसे काफी जांच पड़ताल कर व सोच विचार कर निर्णय लेना आवश्यक है। उचित परामर्श एवं निर्देशन के आधार पर छात्र-छात्राओं को विभिन्न संकायों में नामांकन लेना चाहिए। पर्यावरण विज्ञान, डाटा विज्ञान व कंप्यूटर साइंस, एमबीए, मेडिकल व इंजीनियरिंग में अपना विषय का चयन करने के लिए प्रेरि...