धनबाद, सितम्बर 6 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी में शुक्रवार को विभिन्न स्कूलों में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों को ज्ञान संस्कार और प्रेरणा प्रदान की। बच्चों ने अपने अध्यापकों के पदचिन्हों पर चलने और आदर्श नागरिक बनने की शपथ ली।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ। सभी शिक्षकों ने विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं। शिक्षा और संस्कार ही राष्ट्र की सच्ची धरोहर हैं। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने भाषण गीत,नृत्य, कविता पाठ वाचन, नाटक की प्रस्तुति दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...