धनबाद, सितम्बर 24 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल, सिंदरी के दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को एचयूआरएल यूरिया फैक्ट्री सिंदरी का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने खाद निर्माण की विभिन्न प्रक्रियाओं, सुरक्षा उपायों और आधुनिक तकनीकी साधनों को नजदीक से देखा। खाद निर्माण से लेकर पैकेजिंग तक की प्रक्रिया को देखते हुए अनुभव प्राप्त किया। भ्रमण के दौरान इंजीनियर निर्भय कुमार ने छात्र-छात्राओं को उत्पादन प्रक्रिया, पर्यावरण, सुरक्षा एवं ऊर्जा संरक्षण से जुड़ी जानकारी भी दी। विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने प्लांट हेड गौतम मांजी का बच्चों के लिए भ्रमण प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया। मौके पर संदीप कुमार, मुकेश कुमार तिवारी, प्रजेश चौबे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...