सिमडेगा, अक्टूबर 11 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। डीएवी. पब्लिक स्कूल में सीसीए के तहत अंतर सदन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने ज्ञान का परिचय दिया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दयानन्द हाउस को, द्वितीय स्थान बिरजानंद हाउस को और तृतीय स्थान हंसराज हाउस को प्राप्त हुआ। मौके पर प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों के अंतर्मुखी ज्ञान निखरता है। उनके अंदर आत्मविश्वास का सृजन करता है। कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...