हजारीबाग, जून 27 -- बरही, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल बरही में नशा मुक्ति पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नशा मुक्ति कार्यक्रम को एसडीओ जोहन टुडु, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, बीडीओ जयपाल महतो, थानाप्रभारी इंस्पेक्टर आभाष कुमार और प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार मैढ़ ने संबोधित किया। वहीं विद्यालय के छात्र, छात्रा और एनसीसी कैडेटों ने समाज को नशा से होने वाले दुर्गुणों से सावधान किया। छात्रा पलक कुमारी ने नृत्य प्रस्तुत कर नशा मुक्त जीवन के लिए सबों को प्रेरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने कहा कि नशा व्यक्ति को मानसिक रुप से बीमार बनाता है और जीवन को खोखला कर लेता है। नशा करने वाला अपने घर परिवार को नष्ट कर देता है। बिना किसी नशा के एक स्वस्थ जीवन ही अच्छे परिवार और अच्छे समाज का आधार है। थानाप्रभारी आभाष कुमार ने...