खगडि़या, नवम्बर 15 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि महेशखूंट स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को बाल दिवस और महान शिक्षाविद, कर्तव्यनिष्ठ एवं कर्मयोगी महात्मा नारायण दास ग्रोवर की जयंती उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन के साथ हुआ। स्वागत भाषण, प्रार्थना, सुविचार, कविता एवं भाषण कार्यक्रम को विशेष रूप से समृद्ध और प्रेरणादायी बनाया। विद्यालय परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभायी। इस अवसर पर चाचा नेहरू एवं महात्मा नारायण दास ग्रोवर जी के तैल-चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। संगीत शिक्षक द्वारा प्रस्तुत भजन ने वातावरण को आध्यात्मिक और शांतिमय बना दिया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु नारायण ने कहा कि बच्चे ही देश के उज्ज्वल भविष्य हैं...