हापुड़, अगस्त 14 -- डीएवी पब्लिक स्कूल में वेद सप्ताह समारोह संपन्न हो गया। इस दौरान अनेक प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल ने कहा कि वेदों के माध्यम से आर्यों ने समाज व्याप्त जात पात एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों का विरोध किया। वर्तमान में यह दायित्व हमारे युवाओं के मजबूत कंधों पर है। प्रधानाचार्य डॉ विनीत त्यागी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में उत्साह और जोश का संचार होता है। आर्य समाज आचार्य धमेंद्र शास्त्री, शुलभा शास्त्री, भारत विकास परिषद अध्यक्ष सचिन ने विचार रखें। स्कूल के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...