सहारनपुर, जुलाई 9 -- रामपुर मनिहारान नगर के दिल्ली रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में एक विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में ग्लोबल वार्मिंग, वाटर कंजर्वेशन सौर ऊर्जा, ऑपरेशन सिंदूर, डाइजेस्टिव सिस्टम, चंद्रयान - 3 पर बच्चों ने मॉडल बनाकर अपनी कला का सुंदर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य निशा सैनी कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता उत्पन्न होती हैं। एआरओ जगदीश सिंह, विद्यालय प्रबंधक प्रवेश कुमार, प्रधानाचार्या निशा सैनी ने बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट की बहुत प्रशंसा की। शिवानी, अनन्या, अनुभव, लक्ष्मीकांत, काव्य सैनी, गीताशु आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...