रामगढ़, जून 29 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल एनटीएस बरकाकाना में शनिवार को येलो डे ज़िंग विद मैंगो स्विंग कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजीद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसकी शुरुआत कक्षा 2 के बच्चों ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता और बैज भेंट कर के की गई। इसके बाद प्राचार्य ने विद्यार्थियों को एक प्रेरणादायक भाषण के माध्यम से मेहनत, लगन और रचनात्मकता के महत्व को बताया। उन्होंने कहा की पौधे सिर्फ लगाने नहीं है बल्कि एक अच्छे दोस्त की तरह उनका ख्याल भी रखना है। नर्सरी कक्षा के नन्हे-मुन्नों ने आम पर आधारित एक सुंदर लयबद्ध नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं एलकेजी के बच्चों ने पीले रंग पर एक मनमोहक नृत्य किया। यूकेजी के बच्चों ने येलो थीम पर आधारित एक्शन डांस से दर्शकों का म...