कोडरमा, नवम्बर 22 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में शनिवार को सहगामी गतिविधियों के तहत विभिन्न मॉडल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्ले मॉडलिंग, वंडर फ्रॉम वेस्ट तथा ईको-फ्रेंडली प्रोजेक्ट मॉडल जैसे श्रेणीवार कार्यक्रम शामिल रहे, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा और कल्पनाशक्ति का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान नन्हे कक्षाओं से लेकर वरिष्ठ वर्ग के छात्रों ने बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किए, जो न केवल कला और कौशल से भरपूर थे बल्कि पर्यावरण संरक्षण और पुनर्चक्रण जैसे महत्वपूर्ण संदेश भी देते नज़र आए। प्रतिस्पर्धा के दौरान छात्रों की तैयारी, सोच और प्रस्तुति ने निर्णायकों और शिक्षकों को प्रभावित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...