सिमडेगा, अप्रैल 8 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। मौके पर छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया गया। विद्यालय का होनहार छात्र सूरज कुमार ने एक प्रेरणादाई भाषण प्रस्तुत किया। विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका रुचि झा एवं शिक्षक चक्रधर सिंह ने भी विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कहा कि उत्तम स्वास्थ्य किसी भी कार्य करने के लिए पहली जरूरत है। इसलिए छात्र-छात्राओं को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए तथा अपने पास पड़ोस के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागृत करना चाहिए। प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखने की बात कही और लोगों को जागृत करने की सलाह दी। मौके पर विशाल हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी नए विद्यार्थियों का स्वागत पुष्प व...