भागलपुर, जुलाई 11 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बरारी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। इस दौरान विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने गुरु वंदना, भजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से गुरु के महत्व को दर्शाया। वही वर्ग दशम की छात्राओं में स्निग्धा, वैष्णवी, गीतांजलि, सौम्या, आस्था और नव्या ने सुंदर भजन प्रस्तुत किया। श्रेयांशु कुमार और माधव कुमार ने गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः...जैसे श्लोकों का पाठ कर गुरु महिमा का गुणगान किया। संगीत शिक्षक आशीष कुमार दास ने भक्ति भाव से गुरु भजन प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि गुरु ही जीवन के वास्तविक पथप्रदर्शक होते हैं, जो हमें अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाते हैं। कार्यक्रम को सफल...