हजारीबाग, मार्च 1 -- बरही, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल में अभिभावकों की मांग पर बाल वाटिका शुरू की गई है। बाल वाटिका के लिए अभिभावकों को मात्र 500 रुपये फीस देने होंगे। प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार मैढ़ ने अभिभावकों के बाल वाटिका कक्षा शुरू करने के अनुरोध पर विद्यालय प्रबंधन समिति के समक्ष प्रस्ताव रखा जिसका अनुमोदन प्राप्त हो गया है। बाल वाटिका कक्षा के बच्चों को विद्यालय में मात्र 3 घंटे ही रहने होंगे। बाल वाटिका के बच्चों को विद्यालय जाने और विद्यालय की गतिविधियों में सम्मिलित होने की तैयारी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...