सिमडेगा, दिसम्बर 3 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को फ्लावर्स डे धूमधाम से मनाया गया। कक्षा एलकेजी से कक्षा दूसरी के नन्हे बच्चों ने भिन्न-भिन्न प्रकार के फूलों से सजकर प्रार्थना सभा के मंच को शोभायमान कर दिया। फूलों की तरह दिखने वाले बच्चे फूलों से सजकर यह संदेश दिया कि जिंदगी को इसी तरह मुस्कुरा कर जीना चाहिए। प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने इस दृश्य को देखकर भाव विभोर नजर आए। उन्होंने भी बच्चों के संदेश को दोहराते हुए कहा वास्तव में छोटे से जीवन में हमें फूलों की तरह ही मुस्कुराते रहना चाहिए। मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...