हापुड़, जुलाई 28 -- डीएवी पब्लिक स्कूल हापुड़ में तीज का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा दो तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान व्यक्तिगत नृत्य प्रतियोगिता हुई। इसमें सभी प्रतिभागियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। प्रथम स्थान वैश्वी त्यागी, द्वितीय नायरा अग्रवाल, घुरुताली राठी, तृतीय स्थान परी कक्षा दो की छात्रा ने प्राप्त किया। अंत में प्रधानाचार्य डॉ विनीत त्यागी ने सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को तीज की बधाई दी। सभी ने कविता, गीत आदि प्रस्तुत किए। स्कूल के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...