बांका, जुलाई 2 -- छात्राओं ने चिकित्सक की पोशाक में प्रस्तुत की रंगारंग गतिविधियां बांका। एक संवाददाता मंगलवार को डीएवी पब्लिक स्कूल, बाबूटोला के प्रांगण में डॉक्टर्स डे और वन महोत्सव सप्ताह के तहत संयुक्त रूप से एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य सुभाष चंद्रा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कनिष्ठ वर्ग की छात्राओं ने चिकित्सक की पोशाक पहनकर स्टेथोस्कोप जैसे चिकित्सा उपकरणों के साथ रंगारंग गतिविधियों में भाग लिया, जिससे कार्यक्रम में एक जीवंत और भावनात्मक माहौल बन गया। विद्यार्थियों ने चिकित्सकों के कार्यों को नाटक, संवाद और प्रदर्शन के माध्यम से दर्शाया, जिससे डॉक्टर्स डे को यादगार बना दिया गया। प्राचार्य श्री चंद्रा ने कहा, "आज की तेज रफ्तार और तनावपूर्ण जीवनशैली में चिकित्सा जग...