धनबाद, अगस्त 7 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सिन्दरी डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को वन महोत्सव एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्राओं ने देशभक्ति गीत नृत्य और कविता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मुख्य अतिथि प्रभारी सिंदरी खाद कारखाना बी के चौधरी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का मूल आधार है। हम सभी को मिलकर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। अडानी फाउंडेशन की प्रोजेक्ट अधिकारी प्रियंका शर्मा ने कहा कि प्रसन्नता हो रही है कि विद्यालय पौधारोपण सदृश संवेदनशील कार्यक्रम का आयोजन किया है। अडानी फाउंडेशन हमेशा ऐसे कार्यक्रम को प्रोत्साहित करता रहा है। प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि वन महोत्सव एक कार्यक्रम ही नहीं प्रकृति के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेवारी है। उन्होंने छात्रों से अनुरोध किया कि क...