धनबाद, दिसम्बर 16 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में सोमवार को अंतर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता हुई। फाइनल में विवेकानंद हाउस और सीबी रमन हाउस के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। विवेकानंद हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 अंक प्राप्त कर सीबी रमन हाउस को हराया। सीबी रमन हाउस 12 अंकों पर सिमट गया। प्राचार्य अशोक कुमार सिंह विजेता विवेकानंद हाउस के खिलाड़ी आदित्य राय, आदर्श राज, हर्षित कुमार, मनदीप कुमार, राजवीर कुमार, शेख अलजान, अमृत ओझा, सूर्याश तथा उप विजेता सीबी रमन हाउस के खिलाड़ियों उत्कर्ष प्रसाद, अनीश चौबे, मनजीत गोराई, श्रेयांस पांडेय, अंकुश मंडल, शिवम महतो, आरव महतो को पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...