रामगढ़, नवम्बर 3 -- केदला, निज प्रतिनिधि। टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल भूइयांडीह में चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ विद्यार्थियों ने भ्रष्टाचार आदि गतिविधियों में सम्मिलित न होने की तथा सत्यनिष्ठा की शपथ ली। तत्पश्चात बच्चों ने भाषण, कविता, गीत और अभिनय के माध्यम से सबको सतर्क व जागरूक रहने को प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्राचार्य सरबेन्दु शेखर ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में नैतिकता, सामाजिक जिम्मेदारी और भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने छात्रों को नैतिकता और ईमानदारी के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ शिक्षक पी मेसवा ने अपने संबोधन में कहा कि सार्वजनिक जीवन में...