रांची, अगस्त 14 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भक्तिभाव और उल्लास के साथ मनाया गया। एलकेजी से कक्षा दो तक के बच्चों ने बाल राधा, कृष्ण और सुदामा का रूप धारण कर भावपूर्ण अभिनय व नृत्य प्रस्तुत किया। प्राचार्या डॉ. रेशू चौधरी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए श्रीकृष्ण के जीवन से सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेने की बात कही। ईईडीपी इंचार्ज आर.आर. दत्ता ने जन्माष्टमी का महत्व बताया। कार्यक्रम में शिक्षिका एस. डे, अनीता सोनी, जैसमिना और सुबी का विशेष योगदान रहा। मौके पर सभी बच्चे और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...