चक्रधरपुर, फरवरी 13 -- चिड़िया।सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिडिया में स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डा. शिवनारायण सिंह की अध्यक्षता में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन कर जनकल्याण एवं समाज के उत्थान की कामना की गई। स्कूल के धर्म शिक्षक संदीप कुमार के साथ के वैदिक मंत्रोच्चारण कर महर्षि दयानंद सरस्वती को याद किया। कार्यक्रम के अगले चरण में महर्षि दयानंद सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सभी शिक्षकों ने प्राचार्य डा. शिवनारायण सिंह की अध्यक्षता में महर्षि दयानन्द को नमन व बारी-बारी से पुष्प अर्पण किया। प्राचार्य ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती न केवल आर्य समाज के संस्थापक थे, बल्कि वे देशभक्त होने के साथ-साथ महान चिंतक और समाज-सुधारक भी थे।इन्होंने समाज की तरक्की के लिए कई बड़े-बड़े कार्य किए। ब...