चाईबासा, जनवरी 12 -- गुवा । डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में प्राचार्या माधवी पांडेय के कुशल मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद की जयंती श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत धर्म शिक्षक आशुतोष शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण से की गई। इसके पश्चात स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने भाषण, कविता पाठ एवं विचार प्रस्तुति के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के जीवन, दर्शन और युवाओं के प्रति उनके प्रेरणादायी संदेशों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्राचार्या माधवी पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम का संचार करते हैं। उनके आदर्शों को अपनाकर विद्यार्थी न केवल अपने जीवन को सफल बना सकते हैं, बल्क...