चाईबासा, जुलाई 26 -- गुवा, संवाददाता। शुक्रवार को डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी की ओर से नेशनल स्पोर्ट्स 2025-26 के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा की मेजबानी में क्लस्टर लेवल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन गुवा क्लब के खेल के मैदान में किया गया। जिसमें कलस्टर लेवल के कुल 6 डीएवी विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल एनआईटी आदित्यपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल बिस्टुपुर जमशेदपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल बहरागोड़ा, डीएवी पब्लिक स्कूल बुंडू, डीएवी पब्लिक स्कूल चिरिया एवं डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा ने इस क्लस्टर में फुटबॉल मैच खेला। मुख्य अतिथि के रूप में बीएसएल सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर उपस्थित थे। इस दौरान डीएवी पब्लिक बिस्टूपुर अंडर-19 व डीएवी बुंडू अंडर-17 और अंडर-14 को गोल्ड मेडल मिला। अंडर -19 डीएवी गुवा को सिल्वर, अंडर 17 ...